Friday, April 5, 2013

सफरनामे अछूती वादियों के !


अछूती वादियों के सफरनामे! यह दुनिया जिस तेज़ी से कांक्रीट के जंगल में तब्दील होती चली जा रही है, वहाँ मुमकिन है कि आने वाले दिनों में आपके लिए खुलकर सांस लेने की मुकम्मल जगह भी बाकी न बचे। देश विदेश की सचित्र एवं अनूठी यात्राओं को समर्पित यह ब्लॉग आपको दुनिया की उन अनछुई वादियों में ले चलेगा जहां प्रकृति का वर्चस्व अब भी कायम है, जहां हवा जहरीले धुएँ से मुक्त है और इंसान जहां आज भी पेड़-पौधों, जीवों, पक्षियों और तितलियों के साथ मिलकर जीने की विरासत को भूला नहीं है। प्रकृति के समानान्तर चली आ रही इंसान की सांझी संस्कृति  इस सृष्टि की सबसे बड़ी नेमत ही नहीं, इसके निरंतर बचे रहने का एकमात्र विकल्प भी है।


हमारी कोशिश रहेगी कि हम शब्दों और चित्रों के माध्याम से आपको इस अछूती दुनिया की एक जीती जागती अंतरंग तस्वीर पेश कर सकें। जहां चित्र स्वयं अपनी बात कहते हों, वहाँ हम शब्दों से परहेज करेंगे। लेकिन हम एक मूक श्रोता की तरह सिर्फ देखेंगे और समझेंगे ही नहीं, सवाल भी उठाएंगे। इस ब्लॉग के संयोजक के रूप में मैं चाहूँगा की मेरे अलावा मेरे साथियों  के सफरनामे और उनके चित्र भी यहाँ जगह पा सकें।  इसके अलावा हम विदेशों के कुछ खास सफरनामों के अनुवाद भी समय समय पर प्रस्तुत करते रहेंगे। अपने सभी लेखक मित्रों को भी हम 'सफरनामे' से जुड़ने का खुला निमंत्रण देते हैं। आपके सहयोग से यह योजना समृद्ध होगी। 

पहली कड़ी में आप पढ़ेंगे: 'पंछी ऐसे आते हैं --खीचन'
 








जितेंद्र भाटिया
 
 

 

 

2 comments:

  1. Jackpot City Casino Site ᐈ Reviewed and Recommended
    Jackpot City is one of the best UK gambling sites. In the UK, players can gamble at Jackpot City, which is a casino that has been around since 1998. The  Rating: 5 · ‎Review by Lucky luckyclub.live Club

    ReplyDelete
  2. Blackjack (HEX) Casinos - Mapyro
    Casino and Resort. 의왕 출장안마 Blackjack is a game of strategy and luck, that's why you should consider 충청북도 출장샵 playing at 대구광역 출장안마 the casinos with blackjack at 과천 출장샵 your local 인천광역 출장마사지 casinos.

    ReplyDelete