गोथेनबर्ग का पुल |
स्वीडन की खुशहाल धरती पर कदम रखते हुए दुनिया के किसी भी दूसरे मुल्क से ज़्यादा साहिर का वो पुराना गीत याद आता है --
इन काली सदियों के सर से जब रात का आँचल ढलकेगा
जब अम्बर झूमके नाचेगा जब धरती नग्मे जाएगी
वो सुबह कभी तो आएगी
जिस सुबह की खातिर जुग जुग से हम सब मर मरकर जीते हैं
जिस सुबह के अमृत की धुन में हम ज़हर के प्याले पीते हैं
इन भूखी प्यासी रूहों पर, इक दिन तो करम फरमाएगी
वो सुबह कभी तो आएगी
मजबूर बुढ़ापा जब सूनी राहों में धूल न फांकेगा
मासूम लड़कपन जब गंदी गलियों में भीख न मांगेगा
हक़ मांगने वालों को जिस दिन सूली न दिखाई जायेगी
वो सुबह कभी तो आएगी ....
दाभोलकर, पानसरे और कलबुर्गी के हत्यारों वाले देश में यह गीत अब उम्मीद की अपेक्षा हताशा को जन्म देता है. लेकिन स्कैंडेनेविया की धरती पर पता नहीं क्यों, इस असंभव सपने में एक बार फिर भरोसा रखने को जी चाहता है. हालाँकि सपने का सच हो जाना एक तरह से उसके सम्मोहन का टूट जाना भी है. यह खूबसूरत सपना किन्हीं उम्मीदों के साथ साथ सभ्यता की अनेकानेक विचलित कर देने वाली तस्वीरें भी दिखता है, जिन्हें देखते हुए सवाल करने का मन होता है कि अगर यही हमारी सभ्यता का निष्कर्ष है तो फिर किसी गुमगश्ता जन्नत की तलाश के लिए यह सारा तामझाम किस लिए? स्वीडन आज पराकाष्ठा की ऐसी ही किसी सुबह के मोड़ पर खड़ा दिखाई देता है. फैज़ के शब्दों में कहें तो --
गरचे वाकिफ हैं निगाहें कि ये सब धोखा है
यां कोई मोड़ कोई दश्त कोई घात नहीं
जिसके परदे में मेरा माह-ए-रवाँ डूब सके
तुमसे चलती रहे ये राह यूँ ही अच्छा है
तुमने मुड़के भी न देखा तो कोई बात नहीं!
अमरीका ने हालाँकि नुमाइश के तौर पर एक अश्वेत को राष्ट्रपति चुना है और इंग्लैंड में कालों और भूरों ने वहां की अर्थव्यवस्था को अपने कन्धों पर उठा रक्खा है लेकिन श्वेतों और अश्वेतों के बीच का एक महीन फर्क आपको वहां कदम कदम पर दिखाई दे जाएगा. काले वे हैं जो रात के समय अँधेरी गलियों में लोगों को चाक़ू दिखाकर उनका बटुआ छीन लेते हैं. वे टैक्सियां चलाते और मज़दूरी करते हैं. उनकी बस्तियां या उनके घेट्टो मुक़र्रर हैं. दफ्तर के बाहर या शाम के समय गोरे उनसे मिलना पसंद नहीं करते. हमारे अपने देश में तो गोरों के प्रति हीनता का भाव और कालों या 'हब्शियों ' के प्रति रंगभेद की भावना और भी अधिक है. हमारा जातिवाद पश्चिमी मुल्कों से कहीं अधिक भयानक है. उसपर तुर्रा यह कि हम अपने आपको एक अत्यंत उदार संस्कृति या धर्म का दर्ज़ा देते हैं. जबकि हकीकत में हमसे अधिक असहिष्णु कौम शायद ही कहीं होगी. पिछले दिनों दिल्ली में अफ्रीकों की एक बस्ती में हमला बोल वहां की औरतों पर वेश्यावृत्ति का आरोप लगाया गया था. हम सब आज रंग भेद और जाति से चालित समाज में जी रहे हैं. समानता के तमाम लिखित-अलिखित कानूनों के बावजूद हमारे यहाँ इंसान और इंसान के बीच भारी फर्क बरता जाता है.
मेरी समझ में दुनिया के किसी भी मुल्क से अधिक स्कैंडिनेविया/ स्वीडन में चमड़ी के रंग और उस रंग से जुड़ा भेदभाव नहीं के बराबर है. यहाँ सभ्यता ने सारी समृद्धता के बावजूद अपना आपा नहीं खोया है. यहाँ सड़क पर आधुनिक मोटरगाड़ियों के साथ-साथ पैदल और साइकिल चलाने वालों के लिए भी बराबर की जगह है . धूप निकलते ही यहाँ गली-चौराहों पर उत्सव का सा माहौल उतर आता है. बूढ़ों और बच्चों को यहां एक जैसी वरीयता प्राप्त है. यहाँ की अनगिनत झीलों में निर्मल ठंडा जल है जिसे दूषित करने वाला कोई नहीं है. घने जंगलों से यहाँ हर साल बेहिसाब लकड़ी काटी जाती है लेकिन उससे भी तेज़ रफ़्तार से यहाँ नए जंगल उग आते हैं. यहाँ धरती अपने सर्द मौसम के बावजूद जितना कुछ देती है, उससे कहीं अधिक यहां के लोग उसे लौटा देते हैं. यहाँ हर चीज़ में आधुनिकता के साथ साथ एक सहजता भी लगातार बरकरार है. बोतलबंद पानी को यहाँ हिकारत की दृष्टि से देखा जाता है. छोटे से छोटे होटल के कमरों में भी यहाँ आपको सन्देश लिखा मिल जाएगा--हमें अपने पानी पर गर्व है, आप पूरी सुरक्षा के साथ यहाँ नल का पानी पी सकते हैं!
शायद आने वाले दिनों में यह सरज़मीन सही अर्थों में एक वैश्विक समाज बन जाए. यूरोप इन दिनों शरणार्थियों की गंभीर समस्या से जूझ रहा है. स्वीडन ने कई दूसरे मुल्कों से आगे निकालकर एक लाख या शायद इससे भी अधिक शरणार्थियों को अपने देश में लेना स्वीकार किया है. लेकिन इस कदम को सिर्फ मानवधर्म का ही उदाहरण न समझा जाये. इसके पीछे कई निहित स्वार्थ भी हैं. स्वीडेन आज बूढ़ों का देश है. यहाँ देश के विभिन्न महकमों में काम करने के लिए नौजवानों की ज़रूरत है. आने वाले दिनों में शरणार्थी निस्संदेह इस कमी को पूरा करेंगे. लेकिन यह स्वीडन में ही संभव हो सकता था कि जिस जगह सीरिया के मुसलमान शरणार्थियों को ठहराया गया, उसके सामने एक पुरानी सेमेट्री थी. अधिकारियों ने शरणार्थियों की भावनाओं का सम्मान करने और उन्हें सद्भाव का सन्देश देने के लिए वहां से सारे क्रॉस हटा दिए. सोचिये, किसी हिन्दू प्रदेश में यदि क्रॉस की जगह त्रिशूल होते और उन्हें हटाने की बात उठती तो वहां क्या हश्र हुआ होता?
**
स्वीडन के हवाई अड्डों में लंदन हीथ्रो, फ़्रैंकफर्ट या पेरिस ओर्ली जैसी गहमागहमी नहीं मिलेगी. यहां आपको उड़ान भरने के इंतज़ार में खड़े हवाई जहाज़ों की लम्बी कतार भी नहीं दिखेगी. गोथेनबर्ग में उतरते ही वहां के वैश्विक जातिविहीन समाज की एक झलक मिलनी शुरू हो जाती है. इमिग्रेशन के इकलौते काउंटर पर सभी देशों के नागरिक बिना कोई लैंडिंग फॉर्म भरे जल्दी से गुज़र जाते हैं. देशों और प्रदेशों के आधार पर यहाँ वीसा के लिए लोगों को अलग कतारों में बांटा नहीं जाता. दरअसल इस देश में मशीनों ने क्लर्कों का अधिकाँश काम सीख लिया है. कुल डेढ़ करोड़ जनसंख्या वाले मुल्क में ऐसा करने के ठोस कारण भी हैं. और आने वाले मेहमान के लिए यह सुविधाजनक है कि स्वीडिश के बोलबाले के बावजूद यहाँ के अधिकांश नागरिक अंग्रेजी बोलते और समझते हैं.
गोथेनबर्ग स्वीडन का दूसरे नंबर का शहर और वहां की औद्योगिक गतिविधियों का केंद्र है. यह वॉल्वो कार का शहर और कई दूसरी कंपनियों का जन्मस्थल भी है. लेकिन उद्योग की तमाम व्यावसायिकता के बावजूद यह किसी छोटे शहर की आत्मीयता से भी भरा हुआ है.यह शहर अपनी सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए भी उतना ही प्रसिद्ध है.
गोथेनबर्ग के बंदरगाह पर बने ओपेरा गृह के बाहर स्वीडन के सबसे बड़े संगीतकार, गीतकार और गायक एवर्ट टौबे की प्रतिमा इस देश की ज्वलंत वैश्विक, फासीवाद विरोधी और मुक्त परंपरा का सही प्रतिनिधित्व करती है. टौबे ने पिछली शताब्दी में फासीवाद के विरुद्ध सबसे सशक्त गीत लिखे और गाए थे और उन्हीें के बूते पर दक्षिणी अमेरिका के लोक संगीत ने स्वीडन में अपनी जगह बनायी थी. उन्होंने विश्व भर से नाविकों के गीतों का एक बड़ा संकलन बनाया. उनका बहुत सा समय श्रीलंका और अर्जेंटीना में गुज़रा. आज उनके गीत बच्चे बच्चे की ज़बान पर हैं और स्वीडन में लगभग हर शहर के सार्वजानिक स्थलों पर टौबे की जीवंत प्रतिमाएं दिखाई दे जाएंगी. अभी हाल ही में देश ने अपने 50 क्रोनर के नोट पर पुराने बादशाह गुस्टॉफ़ की जगह टौबे के चित्र को स्थान देना तय किया है. क्या हमारे देश में किसी संगीतकार का इतना सम्मान संभव है?
तीन ओर से स्वीडन को घेरे हुए फैला समुद्र अपेक्षाकृत शांत और उथला है जिसमें असंख्य छोटे छोटे द्वीप बसे हैं. गोथेनबर्ग के इर्दगिर्द फैले इन द्वीपों में से आधिकांश के बीच नौकाएं चलती हैं. शहर के भीतर सड़कों पर बिजली से चलने वाली ट्रामों का जाल फैला है . इसके अलावा कहीं कहीं बसें भी दिख जाती हैं. शहरों की 80 से 90 प्रतिशत जनता इन्हीं सार्वजानिक साधनों का उपयोग करती है. टैक्सियां बेहिसाब महंगी हैं और मुख्य शहरों के भीतर एकतरफा रास्तों और पार्किंग की भयानक किल्लत के चलते यहाँ सड़कों पर बहुत कम निजी वाहन दिखाई देंगे. आधिकांश नागरिक सार्वजनिक साधनों या अपनी साईकिलों का इस्तेमाल करते हैं और इसी कारण शहर की सड़कों पर प्रदूषण का नामोनिशान नहीं मिलेगा.
रुपये के अवमूल्यन के चलते स्वीडन में हिन्दुस्तानियों को हर चीज़ बेतरह महंगी नज़र आयेगी. लेकिन उनकी अपनी अर्थव्यवस्था में बीस क्रोनर की खरीददारी की लागत लगभग दस रुपयों से अधिक नहीं होगी, जबकि वास्तविक परिवर्तन में बीस क्रोनर का नोट हमारे एक सौ साठ रुपयों के बराबर है. वहाँ पहुँचने के कुछ समय बाद ही हमें मानसिक भाग-गुणा की इस हिन्दुस्तानी सुलभ कवायत छोड़कर क्रोनर में सोचने की महँगी आदत डालनी पड़ी. वर्ना वहां जीना ही मुहाल हो जाता.
ट्राम के टर्मिनस पर बनी दुकान से हमने चौबीस घंटों के पास खरीदे जिसके बाद इस अवधि के लिए किसी भी ट्राम, बस या नौका पर बेरोकटोक सफर किया जा सकता था. छुट्टे दुकानदारों द्वारा स्वीकृत किये जाने वाले नकद पैसे के अलावा पूरा स्वीडन आज लगभग कागज़ या नोट रहित समाज है. सार्वजानिक वाहनों के इकलौते ड्राईवरों (कंडक्टर नाम की चिड़िया का वहां कोई अस्तित्व नहीं है) के पास नकद लेने या देने का कोई प्रावधान ही नहीं होता. ट्राम के दरवाज़े पर लगे छोटे से कंप्यूटर को अपना पास दिखाकर आप भीतर बैठ सकते हैं. इसका एकमात्र अपवाद स्टॉकहोल्म स्टेशन पर देखने को मिला जहाँ एक सरकारी ख़ज़ांची पेशाबघर के दरवाज़े पर घुसने के लिए बीस क्रोनर का दाम वसूल करने के लिए बैठा था. सहूलियत थी तो सिर्फ यह कि मूत्र-विसर्जन के इस खर्च की अदायगी आप क्रेडिट कार्ड द्वारा भी कर सकते थे और हमनें देखा कि कुछ जापानी पर्यटक ऐसा कर भी रहे थे! हमारे मन में सहज ही सवाल उठा कि काश हिन्दुस्तान में अनधिकृत सार्वजानिक स्थलों को गंदा करके वालों से भी इसी तरह का कोई ज़ोरदार टैक्स वसूला जा सकता.
स्वीडन के आसपास के समुद्र में बसे द्वीपों की यात्रा यहाँ की छुट्टियों का एक अनिवार्य शगल है. गोथेनबर्ग के आस पास ही लगभग बीस द्वीपों का समूह है. इनमें से अधिकाँश पर नाव द्वारा जाया जा सकता है. अलग अलग दिशाओं में जाने वाली ये नावें यहाँ के सार्वजानिक यातायात का ही एक हिस्सा हैं और इनके लिए अलग से टिकट लेने की ज़रुरत नहीं है. कुछ द्वीपों पर कार ले जाना वर्जित है तो कुछ पर साइकिल के रास्तों के अलावा बड़ी सड़कें भी हैं. अधिकाँश द्वीप अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाने जाते हैं और गर्मियों में तो इनमें से कुछ पर अच्छी खासी भीड़ हो जाती है. कुछ से आपको शहर का सुन्दर नज़ारा दिख जाएगा। कुछ द्वीपों पर आपको कई शताब्दियों पुरानी बस्तियां भी मिल जाएंगी जिन्हें विशेष योजना के तहत फिर से रहने योग्य बनाया गया है.
मर्स्ट्रांड जैसे कुछ द्वीपों पर स्वीडन का पुराना इतिहास आज भी ज़िंदा है. यहाँ कार्लस्टेन का पुराना किला है जो किसी ज़माने में यूरोप का एक कुख्यात बंदीगृह था. इसे ज्योँ का त्यों सुरक्षित रक्खा गया है. सामंती काल में तमाम दूसरे देशों की तरह स्वीडन का इतिहास भी युद्धों और रक्तगाथाओं से भरा हुआ था. महत्वपूर्ण यह है कि इतिहास को सुरक्षित रहते हुए भी यह देश आज जीवन के सर्वथा अलग सिद्धांतों पर खड़ा है. लेकिन ये सिद्धांत क्या सुख और संतोष के पर्याय हैं ? इस सवाल का उत्तर देना उस समय मुश्किल हो जाता है जब हम गौर करते हैं कि विवाहितों के बीच स्वीडन में तलाक की घटनाएं दुनिया में सबसे अधिक हैं. यहाँ लगभग हर दूसरा विवाहित व्यक्ति किसी न किसी समय तलाक या सम्बन्ध विच्छेद की प्रक्रिया से गुज़र चुका है. हम हिन्दुस्तानी इस पर आँख-भौंह सिकोड़ सकते हैं. लेकिन वहां कई लोग इसे स्वतंत्रता और मुक्ति का ही एक विस्तार मानते हैं. उनके अनुसार तलाक के बाद यहाँ अधिकांश लोग दुबारा शादी नहीं करते क्योंकि उनके पास अकेले रहने के पर्याप्त साधन और कारण होते हैं. वे कहते हैं कि विवाह की संस्था यूं भी पुरानी पड़ चुकी है और आने वाले दिनों में इसके किसी पुरानी रीत में बदलने की पूरी संभावना है. जो भी हो, 42 वर्ष की औसत उम्र वाले इस बूढ़े देश में बुज़ुर्गों का विशेष ख्याल रक्खा जाता है और उन्हें अकेले या अपने साथी के साथ शेष जीवन गुज़ारने में कोई परेशानी नहीं होती. तलाक का पक्ष लेने वाले यह भी कहते हैं कि इसके नैतिक पक्ष पर गौर करने का ख़याल दकियानूसी है. देखा जाए तो स्वीडन में आत्महत्याओं की लगभग शून्य वारदातें संकेत देती हैं कि यहाँ जीवन में तनाव नहीं है और देखा जाए तो यही जीवन में सुख की अधिक प्रामाणिक कसौटी है.
**
स्वीडन के भोजन के बारे में हम कई तरह की गलतफहमियां सुन चुके थे. इन सबका सार यही था कि स्कैंडेनेविया में लोग कच्चा भोजन और मांस अधिक खाते हैं और यहाँ जापान पद्धति के कच्ची मछली के sushi जैसे व्यंजन आपको हर जगह मिल जाएंगे. लेकिन हमें स्वीडन के कई शहरों में भोजन करते हुए यह सुखद अहसास हुआ कि वैश्विक संस्कृति के समानांतर यहाँ का खाना कई पद्धतियों का इस हद तक समन्वय है कि उसमें से स्वीडिश और बाहर के खाने को अलग अलग खानों में बांटना असंभव होगा. गोथेनबर्ग के एक स्वीडिश रेस्त्रां 'भोगा' में हमें बेहतरीन शाकाहारी भोजन मिला. यहाँ स्वाद जितना ही महत्त्व उसे प्लेट में सजाकर परोसने पर था. एक अन्य रेस्त्रां में हमें भोजन में स्वीडिश के साथ साथ थाई और कुछ भारतीय भोजन का मिला जुला सा स्वाद मिला. बाद में हमारी मुलाकात उस रेस्त्रां के रसोइये से हुई तो पता चला कि वह सिंगापुर से आया एक हिन्दुस्तानी था.
माल्मो स्वीडन का तीसरे नंबर का शहर है और डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगेन से सटा होने के कारण यहाँ आपको पर्यटकों की संख्या कहीं अधिक दिखाई देगी. यह स्वीडन का सबसे कॉस्मोपॉलिटन शहर है जहाँ की एक तिहाई से अधिक जनसंख्या विदेशी है. माल्मो में एक और विशेषता यह है कि यहां आपको आलीशान पुरानी इमारतों के साथ साथ बिलकुल आधुनिक स्काइस्क्रैपर भी मिल जाएंगे. इनमें स्कैंडेनेविया की सबसे ऊंची इमारत 'Turning Torso' भी शामिल है, जिसकी गिनती दुनिया की सबसे अद्भुत इमारतों में की जाती है. आप लगभग 4000 रुपयों का महँगा टिकट खरीदकर इसकी सबसे ऊंची मंज़िल तक भी जा सकते हैं.
माल्मो में एक तरफ जहाँ पारम्परिक इमारतें, खूबसूरत चौक और रेस्त्राओं के खुले बारामदे हैं, वहीं मुख्य शहर में पैदल चलने के लिए बने बहुत सारे रास्ते हैं. कार से भी अधिक साइकिल यहाँ का सबसे लोकप्रिय साधन है. आधुनिक 7 या उससे भी अधिक गियर वाली साइकिलें किराए पर देने वाली यहां कई बड़ी कम्पनियाँ हैं जो ग्राहकों को कारों की तरह साइकिल को एक जगह से किराए पर लेकर उसे अपने गंतव्य स्थान पर छोड़ देने की सुविधा देती हैं. ज़ाहिर है कि प्रदूषण को काम रखने में इन साइकिलों का महत्वपूर्ण योगदान है.
माल्मो के रास्तों पर आपको दुनिया के हर भाग से आने वाले पर्यटक मिल जाएंगे. हमारे लिए यह जानना दिलचस्प था रेस्त्राओं, दुकानों, सार्वजानिक यातायात के ड्राइवरों और दफ्तरों के फ्रंट ऑफिसों में काम करने वाले अधिकाँश कर्मचारी स्वीडिश मूल के नहीं हैं. इन सारे लोगों ने वर्षों पहले इस देश में आकर इसकी शांतिप्रिय सरज़मीं को अपना लिया था. इसीलिये यहां के लोगों में आपको राष्ट्रवाद तो मिलेगा लेकिन कट्टरता नहीं! और यही शायद इनकी गर्मजोशी और आत्मीयता का भी मूल कारण है. निस्संदेह यह समाज धीरे धीरे एक ऐसी वैश्विक पहचान की और बढ़ रहा है जहाँ दिलों और दिलों के बीच के फासले आने वाले समय में और भी कम हो जाएंगे.
माल्मो शहर की बुनावट में सबसे खूबसूरत बात यह है कि बाज़ार और रेस्त्राओं के बीच से चलते हुए अचानक आप अपने आपको प्रकृति के बहुत करीब किसी बहुत बड़े पार्क के बीचोंबीच पाएंगे. पतझड़ का मौसम वह समय है जब सर्दियों के पक्षी दक्षिण के गर्म प्रदेशों की ओर अपनी सालाना उड़ान भरना शुरू करते हैं. इसी के चलते उत्तरी ध्रुव और अंटार्कटिका के पक्षी इस मौसम में दक्षिणी स्वीडन और यूरोप में देखे जा सकते हैं. माल्मो के एक पार्क के तालाब में हमें ध्रुवी प्रदेश की बार्नेकल बत्तखों का एक झुण्ड मिला जो अभी हाल ही में उड़कर वहाँ आया था.
मेरी समझ में दुनिया के किसी भी मुल्क से अधिक स्कैंडिनेविया/ स्वीडन में चमड़ी के रंग और उस रंग से जुड़ा भेदभाव नहीं के बराबर है. यहाँ सभ्यता ने सारी समृद्धता के बावजूद अपना आपा नहीं खोया है. यहाँ सड़क पर आधुनिक मोटरगाड़ियों के साथ-साथ पैदल और साइकिल चलाने वालों के लिए भी बराबर की जगह है . धूप निकलते ही यहाँ गली-चौराहों पर उत्सव का सा माहौल उतर आता है. बूढ़ों और बच्चों को यहां एक जैसी वरीयता प्राप्त है. यहाँ की अनगिनत झीलों में निर्मल ठंडा जल है जिसे दूषित करने वाला कोई नहीं है. घने जंगलों से यहाँ हर साल बेहिसाब लकड़ी काटी जाती है लेकिन उससे भी तेज़ रफ़्तार से यहाँ नए जंगल उग आते हैं. यहाँ धरती अपने सर्द मौसम के बावजूद जितना कुछ देती है, उससे कहीं अधिक यहां के लोग उसे लौटा देते हैं. यहाँ हर चीज़ में आधुनिकता के साथ साथ एक सहजता भी लगातार बरकरार है. बोतलबंद पानी को यहाँ हिकारत की दृष्टि से देखा जाता है. छोटे से छोटे होटल के कमरों में भी यहाँ आपको सन्देश लिखा मिल जाएगा--हमें अपने पानी पर गर्व है, आप पूरी सुरक्षा के साथ यहाँ नल का पानी पी सकते हैं!
खुले चौराहे पर दक्षिणी अमेरिका के आंचलिक संगीत से लोगों का मनोरंजन करते बोलीविया मूल के फेरीवाले |
**
स्वीडन के हवाई अड्डों में लंदन हीथ्रो, फ़्रैंकफर्ट या पेरिस ओर्ली जैसी गहमागहमी नहीं मिलेगी. यहां आपको उड़ान भरने के इंतज़ार में खड़े हवाई जहाज़ों की लम्बी कतार भी नहीं दिखेगी. गोथेनबर्ग में उतरते ही वहां के वैश्विक जातिविहीन समाज की एक झलक मिलनी शुरू हो जाती है. इमिग्रेशन के इकलौते काउंटर पर सभी देशों के नागरिक बिना कोई लैंडिंग फॉर्म भरे जल्दी से गुज़र जाते हैं. देशों और प्रदेशों के आधार पर यहाँ वीसा के लिए लोगों को अलग कतारों में बांटा नहीं जाता. दरअसल इस देश में मशीनों ने क्लर्कों का अधिकाँश काम सीख लिया है. कुल डेढ़ करोड़ जनसंख्या वाले मुल्क में ऐसा करने के ठोस कारण भी हैं. और आने वाले मेहमान के लिए यह सुविधाजनक है कि स्वीडिश के बोलबाले के बावजूद यहाँ के अधिकांश नागरिक अंग्रेजी बोलते और समझते हैं.
गोथेनबर्ग स्वीडन का दूसरे नंबर का शहर और वहां की औद्योगिक गतिविधियों का केंद्र है. यह वॉल्वो कार का शहर और कई दूसरी कंपनियों का जन्मस्थल भी है. लेकिन उद्योग की तमाम व्यावसायिकता के बावजूद यह किसी छोटे शहर की आत्मीयता से भी भरा हुआ है.यह शहर अपनी सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए भी उतना ही प्रसिद्ध है.
गोथेनबर्ग का प्रसिद्ध ओपेरा गृह |
गोथेनबर्ग बंदरगाह पर एवर्ट टौबे की प्रतिमा |
गोथेनबर्ग में ट्राम |
ट्राम के टर्मिनस पर बनी दुकान से हमने चौबीस घंटों के पास खरीदे जिसके बाद इस अवधि के लिए किसी भी ट्राम, बस या नौका पर बेरोकटोक सफर किया जा सकता था. छुट्टे दुकानदारों द्वारा स्वीकृत किये जाने वाले नकद पैसे के अलावा पूरा स्वीडन आज लगभग कागज़ या नोट रहित समाज है. सार्वजानिक वाहनों के इकलौते ड्राईवरों (कंडक्टर नाम की चिड़िया का वहां कोई अस्तित्व नहीं है) के पास नकद लेने या देने का कोई प्रावधान ही नहीं होता. ट्राम के दरवाज़े पर लगे छोटे से कंप्यूटर को अपना पास दिखाकर आप भीतर बैठ सकते हैं. इसका एकमात्र अपवाद स्टॉकहोल्म स्टेशन पर देखने को मिला जहाँ एक सरकारी ख़ज़ांची पेशाबघर के दरवाज़े पर घुसने के लिए बीस क्रोनर का दाम वसूल करने के लिए बैठा था. सहूलियत थी तो सिर्फ यह कि मूत्र-विसर्जन के इस खर्च की अदायगी आप क्रेडिट कार्ड द्वारा भी कर सकते थे और हमनें देखा कि कुछ जापानी पर्यटक ऐसा कर भी रहे थे! हमारे मन में सहज ही सवाल उठा कि काश हिन्दुस्तान में अनधिकृत सार्वजानिक स्थलों को गंदा करके वालों से भी इसी तरह का कोई ज़ोरदार टैक्स वसूला जा सकता.
गोथेनबर्ग से जाने वाली नौकाओं की जेटी |
मर्स्ट्रांड द्वीप से गोथेनबर्ग के निकटवर्ती गाँवों का दृश्य |
गोथेनबर्ग के द्वीप समूह |
कार्लस्टेन का किला |
**
मौसम अच्छा हो तो स्वीडन के नागरिक खुले में खाना पसंद करते हैं |
फुटपाथों पर फैले रेस्त्रां जहाँ पीछे गर्मी फैलाने वाले हंडे लगे हैं |
माल्मो का प्रसिद्ध 190 मीटर ऊंचा टावर 'Turning Torso' |
माल्मो: सदियों पुरानी इमारतों और आधुनिक अट्टालिकाओं का सह-अस्तित्व |
माल्मो में पारम्परिक इमारतों के बीच साइकिलों की भरमार |
माल्मो: सदियों पुरानी इमारतों तले फैले खुले बार और रेस्त्रां . |
माल्मो: पैदल चलने वालों के लिए बने शहर के रास्ते |
उत्तरी ध्रुव क्षेत्र से आने वाली बार्नेकल बत्तखों का जोड़ा |
माल्मो के नज़दीक समुद्रतट में ध्रुवी पक्षी मादा आइडर |
हमारे कौवे से छोटा सफ़ेद आँखों वाला jackdaw |
स्कैंडेनेविया में मूर्तिकला अपने चरम विकास पर है. घोड़ों पर सवार शहंशाहों की मूर्तियां तो खैर हर शहर में होती हैं. स्वीडन में भी वहां के सत्रहवीं सदी के शासक कार्ल गुस्टाव माल्मो के प्रमुख चौक के बीचोंबीच खड़े मिलते हैं.
माल्मो मैं कार्ल दशम गुस्टाव की घुड़सवार प्रतिमा के पास पर्यटकों का जमावड़ा |
स्टॉकहोल्म में वहां के शाह की प्रतिमा |
गोथेनबर्ग के मछली बाज़ार के बाहर मछली बेचने वालों का एक जीवंत चित्र |
बत्तखों वाला लड़का--माल्मो |
स्टॉकहोल्म में संसद भवन के पास फुटपाथ पर चलते चलते आपकी नज़र अचानक वहां बैठे किसी बेघर व्यक्ति पर ठहर जाएगी. और उस व्यक्ति की संवेदनशील आँखों में ध्यान से झाँकने पर आपको पता चलेगा कि वह कोई व्यक्ति नहीं, बल्कि एक सजीव मूर्ति है--एक लावारिस लोमड़ी की, जो अपनी सारी दुनियावी संपत्ति के साथ एक फटे कम्बल में दुबकी वहां बैठी है!
|
स्टॉकहोल्म के फुटपाथ पर 'लावारिस लोमड़ी'--लॉरा फोर्ड/मिशेल अलसांदृनि |
कि हम सब बेहद खुशकिस्मत सही लेकिन दुनिया में आज भी लाखों लोग ऐसे हैं जिनके सिर पर न कोई छत है न रहने के लिए कोई घर. किसी अनोखे चमत्कार की तरह यह लावारिस लोमड़ी सहृदयता और मानवता के उस जज़्बे की प्रतीक है जो आज स्वीडन में लगभग हर नागरिक के दिल में किसी लौ की तरह रौशन दिखाई देता है. यही वे क्षण हैं जब हमें फिर से साहिर के उसी पुरअसरार गीत का स्मरण आता है …
निस्संदेह स्वीडन में वह सुबह हमसे बहुत पहले आएगी.....
**
माल्मो से स्टॉकहोल्म तक फैले अनेकानेक पार्कों में आपको बहुत सारी न्यूड मूर्तियां दिख जाएंगी जिनमें मानव देह का अभिवादन किसी उल्लासमय उत्सव की तरह छलकता दिखाई देता है. आप देर तक इनकी अंदरूनी सुंदरता को निराहते रह जाएंगे. ये कहीं से लेशमात्र भी अश्लील नहीं हैं....
माल्मो में पेशाबघर के बाहर सागर कन्या को शंख से रिझाता पुरुष |
ये सारी मूर्तियां सार्वजानिक स्थलों की औपचारिकता को एक झटके से तोड़ आपको चेतना के किसी और ही धरातल पर ले चलती हैं.
गुस्ताव पार्क में नहाते बच्चे ! |
इनमें से अधिकांश मूर्तियां स्वीडन के प्रसिद्ध मूर्तिकारों द्वारा बनायी गयी हैं और इनमें प्रेम, मित्रता और अंतरंगता की एक अनोखी स्फूर्ति विद्यमान है.
स्लॉट्सपार्क में गेरहार्ड हेनिंग की प्रसिद्ध कृति 'अधलेटी लड़की' |
स्टॉकहोल्म के पार्क में वाद्य बजाता पुरुष |
मुंबई की मरीन ड्राइव जैसी ही एक गोलाकार खाड़ी पर बसा स्टॉकहोल्म दुनिया के सबसे खूबसूरत शहरों में गिना जाता है. दो ओर समुद्र से घिरे स्टॉकहोल्म के इर्दगिर्द भी गोथेनबर्ग की तरह द्वीपों के समूह हैं और मुंबई की ही तरह स्टॉकहोल्म के कई हिस्से भी पहले अलग अलग द्वीप थे.
यहाँ से शहर को देखो--स्टॉकहोल्म! |
काफ्का के चित्र वाली नोटबुक |
स्टॉकहोल्म की नहरों के राजहंस! |
स्टॉकहोल्म को कुछ लोग संग्रहालयों का शहर भी कहते हैं. शहर में 80 से भी अधिक विशिष्ट संग्रहालय हैं. हमने अपनी रिहाइश का इंतज़ाम एक छोटे से जहाज़ में किया था जो गर्मियों में बाकायदा क्रूज के लिए यात्रा पर निकलता था और बाकी समय महज़ एक होटल बन जाता था. यहां के पाकिस्तानी मैनेजर ने हमज़बानी का फ़र्ज़ निभाते हुए हमें कुछ कूपन बतौर भेंट दे डाले. वक्त आने पर उसने वहीँ ठहरे एक निहायत चिपकू किस्म के कैथोलिक पादरी से हमारी रक्षा भी की. जब हमने वतन में दोनों मुल्कों के बीच चल रही कड़वी cold war का ज़िक्र किया तो वह हँसकर बोला कि ठंडे परदेस में पहुँचने के बाद ही लोगों को अपनी सांझी विरासत के गर्माहट महसूस होती है !
स्टॉकहोल्म में रात के समय हमारा जहाज़ या कि होटल! |
सत्रहवीं शताब्दी में स्वीडन के शहंशाह गुस्टावुस अदुलफुस ने लुथियानिया से युद्ध की तैयारी में अपने देश में दुनिया के सबसे शक्तिशाली युद्धपोत बनाने का फैसला किया था और इस तरह तीन वर्षों के निर्माण के बाद 1628 में यह पोत 'वासा' तैयार हुआ था. इस पर कांसे की 64 तोपें लगी थी और शहंशाह की इच्छा के अनुसार इसपर बहुमूल्य धातुओं के प्रतीक चिंन्ह बनाये गए थे. इसमें कुल 300 सिपाही और 145 नाविक सफर कर सकते थे. एक शानदार समारोह के साथ 'वासा' को स्टॉकहोल्म के बंदरगाह में उतारा गया था. हज़ारों आँखें गर्व से इस भव्य दृश्य को देख रही थी. लेकिन जहाज़ के वज़न और इसके डिज़ाइन में शायद कोई चूक रह गयी थी. बमुश्किल एक किलोमीटर चलने के बाद ही शहंशाह को शर्मसार बनाता 'वासा' हज़ारों लोगों की आँखों के सामने समूचा पानी में समा गया था और कोई कुछ नहीं कर पाया था.
इस ऐतिहासिक घटना के सवा तीन सौ से अधिक सालों के बाद 1961 में स्वीडन के एक दक्ष इंजीनियर दस्ते ने इस पूरे जहाज़ को लगभग ज्यों का त्यों समुद्र की गहराई से बाहर निकालने में सफलता पायी. फिर सरकार ने इस जहाज़ के इर्दगिर्द एक म्यूजियम बनाने का फैसला किया और इस योजना को अंजाम देने के लिए उसने वैश्विक प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें दुनिया के 384 जाने माने आर्किटेक्टों ने हिस्सा लिया.
वासा जहाज़ |
वासा म्यूजियम का बेहद सराहा गया बाहरी स्वरूप. |
मुझे ख्याल आता है कि इस दुनिया में क्या कोई दिन ऐसा भी आ सकता है जब परिवार और समाज दोनों ही में हमें एक ही जैसी परिपूर्णता, उदारता, और आत्मीयता, एक जैसा सामंजस्य और उजाला दिखाई देने लगे?
मनहूस समाजी ढाँचे में जब जुर्म न पाले जाएंगे
जब हाथ न काटे जाएंगे जब सर न उछाले जाएंगे
वो सुबह कभी तो आएगी ....
साहिर का वह पुरअसरार गीत शायद ऐसी ही किसी अप्राप्य जन्नत या कि utopia से तआल्लुक़ रखता है.....
सर्वाधिकार सुरक्षित
जितेन्द्र भाटिया
jb.envirotekindia@gmail.com